अस्पताल के बेड पर कॉकरोच और शौचालय में गंदगी देख भड़के कमिश्नर दीपक रावत, CMS से मांगा जवाब

उत्तराखंड

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर को कई खामियां मिली. अस्पताल के बाल रोग विभाग से लेकर शौचालयों में गंदगी का अंबार दिखा. कुमाऊं कमिश्नर ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए.

कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. दरअससल, अस्पताल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने पर शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाल रोग विभाग के बेड पर कॉकरोच रेंगते देखे. जिससे वे बेहद नाराज हुए.

इसके बाद उन्होंने शौचालयों का निरीक्षण किया. जहां काफी गंदगी थी. कुमाऊं कमिश्नर ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए.

कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ-सफाई की नियमित निगरानी के निर्देश दिए और अस्पताल प्रशासन को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.

तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *