उत्तराखंड: ईरान में फंसे लोगों के परिजनों की उड़ी नींद, सरकार से लगाई मदद की गुहार 

उत्तराखंड

रुड़की: ईरान-इजरायल के बीच छिड़े युद्ध की तपिश अब उत्तराखंड के हरिद्वार तक पहुंच गई है. दरअसल रुड़की के टांडा भनेड़ा और जैनपुर झंझेड़ी जैसे कस्बों और गांवों से धार्मिक यात्रा या इस्लामिक स्टडीज के उद्देश्य से ईरान गए कई युवक, महिलाएं और बच्चे जंग के बीच वहां फंसे हुए हैं. इजराइल द्वारा ईरान में हो रहे हवाई हमलों के चलते वहां का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसी के साथ प्लेन की उड़ानें भी बंद हो गई हैं, ऐसे में वहां फंसे भारतीयों की घर वापसी नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि ईरान में हो रहे हवाई हमलों के चलते वहां का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इन हालातों में हरिद्वार जिले के कई घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसके चलते परिजन सरकार और जिला प्रशासन से अपनों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं, हालांकि हर पल एक नई आशंका उन्हें विचलित कर रही है. वहीं हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमारे पास कुछ लोगों की सूचना आई है जो ईरान में फंसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि फिलहाल डिपार्टमेंट इस बात की पड़ताल कर रहा है कि हरिद्वार जिले से कितने लोग ईरान गए हैं, वे छात्र हैं या धार्मिक यात्रा पर गए हैं या फिर रोजगार के लिए गए हैं, जैसे ही यह जानकारी पूरी तरह स्पष्ट होगी तो संबंधित रिपोर्ट को राज्य सरकार और गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार इस संकट में हर संभव मदद करेंगी और फंसे हुए नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *