उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के प्रोग्राम  में पहुंचे सीएम धामी, खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कबड्डी में आजमाया हाथ, फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का दिया संदेश

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार: अपने अलग अंदाज के लिए जाने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर खिलाड़ियों के बीच नजर आए. हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कबड्डी खेल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. अपने बीच सीएम धामी को खेलता हुआ देख कबड्डी खेल रहे खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

दरअसल, शुक्रवार चार अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर थे. इस दौरान सबसे पहले सीएम धामी अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद से मिलने उनके आश्रम गए. नवरात्र में सीएम धामी ने अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम धामी उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कबड्डी आल युवा स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री धामी ने भी खिलाड़ियों के साथ दो-दो हाथ किए.

इसके साथ ही सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेल भूमि’ के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है. हाल ही में प्रदेश में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के साथ, सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है. इसी के साथ सीएम धामी ने ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का संदेश भी दिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *