उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले दिन 2167 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 50553 पत्रों की हुई बिक्री

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों दमखम से तैयारी में जुटी हुई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 28 जून को संशोधित चुनावी कार्यक्रम जारी किए जाने के बाद से ही पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. चुनावी कार्यक्रम के तहत 2 जुलाई से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 5 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में नामांकन दाखिल करने के पहले दिन प्रदेश के 12 जिलों में 2167 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 2 जुलाई तक 50553 निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई है.

उत्तराखंड में हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर रणनीतिक समीकरण तैयार करने में जुटी हुई हैं. प्रदेश के इन 12 जिलों में कुल 66418 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 55587 पदों, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 30 जून से निर्देशन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई थी.

अभी तक 50,553 निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई है. ऐसे में निर्देशन पत्रों की बिक्री 5 जुलाई तक जारी रहेगी. साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 5 जुलाई की शाम 4:00 बजे रखी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन दाखिल करने के पहले दिन सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर 264 लोगों, प्रधान ग्राम पंचायत के पद पर 1337 लोगों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद पर 534 लोगों और सदस्य जिला पंचायत के पद पद 42 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. यानी पंचायत चुनाव के कुल 66418 पदों के सापेक्ष अभी तक 2167 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी कार्यक्रम

  • 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी
  • 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
  • 10 और 11 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है
  • दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव होंगे
  • पहले चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा
  • पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा
  • दूसरे चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा
  • दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा
  • दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना एक साथ 31 जुलाई को होगी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *