उत्तराखंड में बीजेपी के सबसे पावरफुल सीएम बने धामी, पूरा किया 4 साल का कार्यकाल, कई दिग्गजों को पछाड़ा

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के 25 साल के इतिहास में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ही ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जो लगातार चार साल से सीएम बने हुए हैं. हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी का ये कार्यकाल दो सरकारों का है. चार जुलाई 2021 को पहली बार पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ थी. वहीं दूसरी सरकार के कार्यालय में उनके तीन साल पूरे हो चुके हैं.

अपने चार साल के कार्यकाल में सीएम धामी ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए, जिनकी चर्चा देश भर में हुई. उनमें से कुछ फैसले तो ऐसे थे, जिन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहचान एक नेशनल लीडर के रूप में बनाई. आज ईटीवी भारत उन्हीं फैसलों के बारे में आपको विस्तार से बताएगा.

पुष्कर सिंह धामी का सफर: उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य में बार-बार केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मुख्यमंत्री बदले जाने का रिवाज हमेशा से चला आता रहा है. लिहाजा कोई भी मुख्यमंत्री जब कुर्सी पर बैठता है, तो सबसे पहले उसके आगे यही चुनौती होती है कि क्या वह उत्तराखंड की सत्ता में बैठकर नारायण दत्त तिवारी की तरह अपने 5 साल पूरा कर पाएगा या नहीं?

कभी बीजेपी अध्यक्ष के बदले जाने तो कभी शुरुआती दौर में ही खुद की सीट हारने की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी ये सवाल आया कि कहीं बीजेपी हाईकमान उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा न दे. लेकिन चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अपना भरोसा कामयाब रखा. उन्हें 2022 में दोबारा से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया.

इसके पहले ही जब पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक थे, तभी बीजेपी ने चार जुलाई 2021 को उन्हें प्रदेश का सीएम बनाया था. तब से लेकर अभी तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं. यही कारण है कि आज धामी मुख्यमंत्री के रूप में अपने 4 साल पूरे होने का कार्यक्रम धूमधाम से मना रहे हैं.

ऐसे फैसले जिनकी देशभर में चर्चा हुई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनकी देश में चर्चा हुई. हालांकि कुछ निर्णयों की वजह से सीएम धामी को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.

UCC जैसा बड़ा फैसला लिया: उत्तराखंड राज्य भले ही छोटा सा हो, लेकिन यहां घटी राजनीतिक घटनाओं पर पूरे देश की नजर रहती है. सीएम धामी ने सत्ता की कमान संभालने के बाद कुछ ऐसे फैसले लिए, जिनकी चर्चा पूरे देश में हुई. सीएम धामी ने बीजेपी के उस बरसों पुराने वादों को उत्तराखंड में पूरा करके दिखा दिया, जिनका वादा कभी बीजेपी केंद्र में करती आई है. हम बात कर रहे हैं कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून (UCC) की. UCC से उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया. केंद्र से लेकर कई राज्य ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *