mahendra bhatt

उत्तराखंड में हो सकता है कैबिनेट विस्तार, बीजेपी प्रदेश संगठन ने हाईकमान को भेजी रिपोर्ट

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीतिक में इन दिनों फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज होने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इशारों-इशारों में कैबिनेट विस्तार की पुष्टि की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद कहा है कि किसी भी वक्त कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

बयानों के बाद बदले हालात

बीते 10 दिनों में जिस तरह से उत्तराखंड की राजनीति में नेताओं के अलग-अलग बयान आए है, उसने प्रदेश की राजनीति का पूरा माहौल ही बदल दिया. क्योंकि प्रदेश में जगह-जगह नेताओं के इन बयानों का विरोध हो रहा है, जिससे बीजेपी को भी इस विषय पर गंभीरता से सोचना पड़ रहा है. यही कारण है कि बीजेपी संगठन ने भी अपनी एक रिपोर्ट तैयार करके केंद्र को भेजी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की माने तो उन्होंने प्रदेश के सभी राजनीतिक हालात से केंद्र को अवगत करा दिया है. अब केंद्र को यह फैसला लेना है कि किसको कैबिनेट में रखना है और किसको कैबिनेट में लेकर आना है.

चार साल से चार पद खाली

साल 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने दोबारा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपते हुए सीएम बनाया था. नई सरकार के गठन के समय से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है. वहीं एक मंत्री का निधन भी हो चुका है, जिसके बाद से ही धामी कैबिनेट में चार मंत्रियों की जगह खाली पड़ी है. वहीं अब प्रदेश में जिस तरह का माहौल बना है, उससे बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे है कि उत्तराखंड की राजनीति में बीजेपी कोई बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार भी शामिल है.

मेरी बातचीत हो चुकी है. अब दिल्ली में बीजेपी हाईकमान को ही मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला लेना है. किस को कैबिनेट में रखना है, किसे बाहर भेजना है. कौन नया चेहरा आएगा, ये सब विषय केंद्र का है. केंद्र हर विषय का संज्ञान लेता है. क्या करना है, क्या नहीं करना है, ये सब केंद्र को ही करना है. मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है.
महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड बीजेपी-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *