उत्तराखंड में 11 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, देहरादून सबसे आगे, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देहरादून जिले में आज कोरोना का एक और मरीज मिलने के बाद कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. राजपुर के रहने एक व्यक्ति ने मैक्स अस्पताल में कोरोना की जांच कराई तो मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह मरीज आरोग्यधाम में एडमिट है.

देहरादून के एसीएमओ और जिला कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कोरोना से संक्रमित एक और मरीज एसमआई अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने बताया आज 13 मरीजों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच की गई. इनमें से राजपुर रोड के रहने वाले एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा सात मरीज रिकवर हो गए हैं.

कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने बताया इस माह अभी तक 83 सेम्पल टेस्टेड किये जा चुके हैं. इनमें कुल 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा सभी चिकित्सा इकाइयों को संभावित खतरे को देखते हुए अलग से फ्लू ओपीडी संचालित किए जाने को कहा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को विशेष निगरानी रखने को कहा है.

कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने कहा कोरोना के मामलों को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि इस बार भी मरीजों में खांसी ,जुकाम, बुखार बदन दर्द ,सर दर्द जैसे सामान्य लक्षण पाए जा रहे हैं. इस तरह के लक्षण आने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.बता दें इससे पहले 28 मई को भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे. कल ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

बता दें कि, 11 कोविड मरीजों में से पांच बाहरी राज्यों से हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीज दो हैं. एक अस्पताल में भर्ती हैं और दूसरा घर पर है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *