ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री ने की सीमावर्ती राज्यों के CM के साथ बैठक, धामी ने भी की वर्चुअली शिरकत, बैठक में दिये गए बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर ले लिया है. भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के मध्य रात्रि में पाकिस्तान के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले दागकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप और आतंकियों का खात्मा किया. हालांकि, इस हमले के बाद भारत में सुरक्षा के मद्देजनर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रीय संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत से सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीएम धामी ने पुलिस विभाग को उत्तराखंड के राष्ट्रीय संस्थानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), इंडियन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई), वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), श्रीनगर गढ़वाल स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), टिहरी नरेंद्र स्थित राष्ट्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी जैसे अन्य संस्थानों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड में पुलिस सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर रही है. संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं उत्तराखंड चारधाम यात्रा भी जारी है. लिहाजा यात्रा मार्ग सहित चारों धामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बढ़ाए जाने के निर्देश सीएम धामी की ओर से पुलिस विभाग को जारी कर दिए गए हैं. वहीं उत्तराखंड राज्य की सीमाएं इंटरनेशनल बॉर्डर से लगने के कारण सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *