नंदानगर/ चमोली: तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगों के लापता होने की की सूचना है. जिसमें कुंतरी फाली से 8, धुरमा से 2 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ भी गौचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी हैं.मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी है.
ग्राम कुंतरी फाली से लापता लोग
- कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
- कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
- विकास
- विशाल पुत्र कुंवर सिंह
- नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40)
- जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
- भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
- देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना
- गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
- ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं मे भारी बारिश के कारण कारण 4-5 भवनों की नुकसान हुआ है. अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. बारिशे के कारण मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 6 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है.
घटना में 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं. 2 को बचा लिया गया है. एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है. एनडीआरएफ भी गौचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी. सीएमओ ने जानकारी दी है कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं.
चमोली जनपद में मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ है. जनपद के नंदानगर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. यहां के कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं. कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पा रहा है.
जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
-पुष्कर सिंह धामी
स्थानीय लोग और नंदानगर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालात इतने भयावाह हैं कि मौके पर पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों से जो बात हुई है वह घरों में फंसे हुए हैं. कुछ लोग लापता भी बताये जा रहे हैं. हालांकि, अभी अंधेरा होने के चलते उन सभी लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
जिला प्रशासन की टीम भी मुख्यालय से नंदानगर के लिए रवाना हो गई है. लगातार बारिश के चलते लोगों को नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों से बात होती है तो चीज स्पष्ट होगी कि कितने लोग लापता हैं.
स्थानीय निवासी नंदन सिंह रावत ने बताया कुन्तरी गांव में कई घर मलबे में दब गए हैं. लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.उन्होंने बताया कुछ लोगों से फोन पर बात हुई जो घरों में फंसे हैं.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया नंदानगर के कुंतरी में बादल फटने की घटना की जानकारी मिली है.
नुकसान और जनहानि की स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पाई है. एसडीआरएफ,पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. जेसीबी मसीनो को मौके पर भिजवाया गया है.
