चारधाम यात्रा : चमोली के यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती, CCTV कैमरों से होगी निगरानी, 31 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा

खबर उत्तराखंड

चमोली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में तीर्थ स्थलों, भीड़भाड़ वाले जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिले में यात्रा मार्ग पर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं पुलिस की ओर से इस वर्ष यात्रा मार्ग के 158 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस की ओर से जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों पर निरीक्षण की व्यवस्था भी की गई है.

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि, बदरीनाथ यात्रा मार्ग को 19 सेक्टरों में बांटते हुए सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. जिनकी ओर से बाइक के माध्यम से यात्रा मार्ग की निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए गौचर, लंगासू, पीपलकोटी और गोविंदघाट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग के गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ समेत अन्य 31 स्थानों पर सभी सीमित संख्या में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

NDRF SDRF टीमें रहेंगे तैनात

चमोली में सुचारू यातायात संचालन के लिए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ 4 एसडीआरएफ, 2 एनडीआरएफ और 4 डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. वहीं 2 जल पुलिस की टीमें भी यात्रा मार्ग पर तैनाती की गई है. इसके साथ ही यात्रा के मद्देनजर पूरे जिले में 121 आउटडोर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर वर्तमान तक 93 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं. जबकि 65 अन्य कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है.

बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन कैमरा टीम तैनात

जिले में प्रशासन की ओर से चिन्हित 9 भूस्खलन क्षेत्रों पर सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे भूस्खलन जोन पर यात्रा के दौरान लगातार निगरानी की जाएगी. वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन कैमरा टीम की तैनाती की गई है. जिनके माध्यम से ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी. बता दें कि 4 मई को भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *