चारधाम यात्रा से पहले GMVN को मिली 7 करोड़ की एडवांस बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलेगी चार्जिंग की सुविधा 

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जीएमवीएन यानी गढ़वाल मंडल विकास निगम को 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है. इससे माना जा रहा कि इस बार चारधाम की यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इसके अलावा जीएमवीएन इस बार ग्रीन यात्रा को भी प्रमोट कर रहा है.

यात्रा शुरू होने से पहले GMVN को मिल चुकी 7 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग

उत्तराखंड चारधाम यात्रा जहां एक तरफ पूरे प्रदेश के व्यवसायियों के लिए आर्थिक का एक बड़ा स्रोत है तो वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के लिए भी यह यात्रा हर साल एक नया उत्साह लेकर आती है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के तमाम गेस्ट हाउस, ट्रैवल और अन्य सुविधाओं को लेकर जीएमवीएन (GMVN) को 7 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है.

क्या बोले GMVN के एमडी? गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि निगम चारधाम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है. निगम के सभी गेस्ट हाउसों को यात्रा से पहले दुरुस्त कर दिया गया है. जहां पर भी रिपेयर आदि की जरूरत थी, वो सारे काम पूरे कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि निगम स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा शुरू होने से पहले एक फाइनल इंस्पेक्शन कर दिया जाए.

GMVN के गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलेगी चार्जिंग की सुविधा

जीएमवीएन एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि चारधाम यात्रा रोड पर मौजूद जीएमवीएन के तकरीबन 21 गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

इसके अलावा एडवांस बुकिंग करने वाले और आने वाले तमाम तीर्थयात्री व पर्यटकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ जानकारियां साझा की गई है. जिसमें बताया गया है कि उन्हें चारधाम यात्रा के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है? जिसमें पहाड़ों में कूड़े और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि शामिल हैं.

क्या सेवाएं देता है GMVN? 

गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सरकारी निगम है, जो कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के अलावा उत्तराखंड आने वाले तमाम पर्यटकों को गेस्ट हाउस, ट्रैवल पैकेज के अलावा अलग-अलग डेस्टिनेशन आधारित इंटीग्रेटेड पैकेज ऑफर करता है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम बेहद पुराना एक राजकीय निगम है. इसलिए यह अन्य निजी ट्रैवल एजेंसियों से ज्यादा विश्वसनीय है तो वहीं इनके गेस्ट हाउस उत्तराखंड के तमाम खूबसूरत स्थान पर मौजूद हैं. खास बात ये है कि जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजन और संस्कृति की झलक देखने को मिल जाती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *