देहरादून। उत्तराखंड को बीते चार साल में केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिली है। चाहे रेल, सड़क, रोपवे के प्रोजेक्ट हों या हवाई और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल खोलकर मदद की है।
मोदी सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के चारों धामों तक पहुंच बेहद सुविधाजनक हो गई है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे भी बनकर तैयार हो चुका है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में करीब 4700 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ।
इससे 250 से अधिक आबादी वाले 199 गांवों तक सड़क पहुंच गई। अब पीएमजीएसवाई तृतीय चरण के तहत पूर्व में निर्मित सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 1824 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है, इसके तहत कुल 2288 किमी लंबी सड़कों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। केंद्र सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर और डोईवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री तक रेललाइन के सर्वे पर भी सहमति दे दी है।
किच्छा में एम्स के सेटेलाइट सेंटर का काम तेजी से चल रहा है। एम्स ऋषिकेश के जरिये हेली एंबुलेंस शुरू हो चुकी है। वहीं, राज्य सरकार ने केंद्र के सहयोग से दशकों से लंबित परियोजनाओं पर काम शुरू कराने में सफलता हासिल की है। केंद्र ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे निर्माण की भी मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री के निजी प्रयासों से रानीबाग स्थित एचएमटी की जमीन भी राज्य सरकार को हस्तांतरित हो चुकी है। ब्यूरो
साढ़े तीन गुना अधिक सहायता
2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ प्रदान किए, जबकि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में उत्तराखंड को साढ़े तीन गुना अधिक एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अलावा 31 हजार करोड़ सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रेलवे प्रोजेक्ट के लिए, 100 करोड़ एयरपोर्ट के लिए दिए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड के साथ खड़े रहे हैं। 2013 की केदारनाथ आपदा, 2023 में सिलक्यारा सुरंग हादसा हो या फिर इस बार की प्राकृतिक आपदा, प्रधानमंत्री हर बार एक संरक्षक की तरह, निजी तौर पर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। इस बार प्रधानमंत्री ने खुद देहरादून पहुंचकर आपदा का जायजा लेने के साथ ही आपदा राहत के लिए राहत
पैकेज की घोषणा की है, इसके लिए मैं उनका उत्तराखंड की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
