निर्दलीय किंग मेकर ! पंचायत चुनाव में कौन पार्टी कितनी सीट जीती आ गया आंकड़ा….

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड पंचायत चुनाव का फाइनल रिजल्ट आ चुका है, जिसके बाद पंचायत चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. बीजेपी की झोली में ही सबसे ज्यादा सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस ने भी पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जनता ने बंपर सीटें दी हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी ने कुल 122 सीटें जीती हैं. वहीं कांग्रेस के 80 प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे हैं. अब बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दल निर्दलीयों की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं.

देखा जाए तो बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए 315 समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. वहीं कांग्रेस के 198 अधिकृत समर्थित प्रत्याशी थे. इसके अलावा कांग्रेस ने 32 अन्य प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया था. अब बीजेपी कह रही है कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य की 122 नहीं, बल्कि 216 सीटें जीती हैं.

दरअसल, जो प्रत्याशी बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे, अब बीजेपी उन्हें भी दोबारा से अपने पाले में लाने में लगी हुई है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि सभी रूठे हुए उम्मीदवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विचारधारा और विकास के साथ आगे बढ़ेंगे. आने वाले कुछ दिनों में यह पिक्चर पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

कांग्रेस क्या बोली: वहीं कांग्रेस भी बीजेपी वाली थ्योरी पर काम कर रही है. कांग्रेस का भी यही कहना है कि उन्हें जिला पंचायत सदस्य की 80 नहीं, बल्कि 160 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का मानना है कि कई ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो उनकी पार्टी की संपर्क में हैं, वो कांग्रेस की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि बीजेपी सरकार ने भले ही पंचायत चुनाव में जीत के लिए हर हथकंडा अपनाया हो, लेकिन कांग्रेस ने शुद्ध रूप से विचारधारा और बीजेपी के झूठ को पर्दाफाश करके जनता के दिल में जगह बनाई है.

सबसे मजबूत निर्दलीय: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इसलिए भी निर्दलीय उम्मीदवारों की तरफ देख रही हैं, क्योंकि पूरे प्रदेश में 152 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.

गढ़वाल के जिलों पर एक नजर

  • रुद्रप्रयाग में 14 निर्दलीय जीते हैं.
  • देहरादून में 10 निर्दलीय जीत कर आए हैं.
  • टिहरी गढ़वाल में 18 निर्दलीयों ने जीत का झंडा बुलंद किया.
  • उत्तरकाशी में 21 निर्दलीयों ने जीतकर दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ा रखी है.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 24 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

कुमाऊं में भी निर्दलीयों का दबदबा रहा:

  • अल्मोड़ा जिले में 18 निर्दलीय उम्मीदवार जीते.
  • नैनीताल में भी 18 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी.
  • पिथौरागढ़ में 11 निर्दलीयों ने अपनी जीत दर्ज कराई.
  • बागेश्वर में चार और चंपावत में तीन निर्दलीय जीते हैं.
  • उधम सिंह नगर में 11 निर्दली जीतकर आए.

बीजेपी के जिलेवार आंकड़े: पौड़ी जिले में बीजेपी समर्थितों ने 14 सीटें जीती हैं. इसी तरह चमोली में सात जिलों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. देहरादून में बीजेपी आठ तो टिहरी में 13 सीटों पर जीती है. वहीं उत्तरकाशी में सात और रुद्रप्रयाग में पांच सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना कब्जा जमाया है.

इस तरह कुमाऊं मंडल के जिलों की बात करें तो बीजेपी के नैनीताल में सात, अल्मोड़ा में 13, पिथौरागढ़ में 14, चंपावत में 11, बागेश्वर में 9 और नैनीताल में सात प्रत्याशी जीते हैं. उधम सिंह नगर जिले में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने यहां 12 सीटें जीती हैं.

कांग्रेस की जिलेवार परफॉर्मेंस: कांग्रेस ने नैनीताल में जहां दो सीटें जीती हैं, तो वहीं उधम सिंह नगर में 12, पिथौरागढ़ में सात, बागेश्वर में 6, चंपावत में एक और अल्मोड़ा में 14 सीटें जीती हैं. वहीं गढ़वाल रीजन की बात करें तो कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चमोली में चार सीटों पर जीत दर्ज की है. देहरादून में 12, टिहरी गढ़वाल में 14, रुद्रप्रयाग में दो और पौड़ी में 10 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दिग्गजों की साख पर सवाल: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में जनता ने कई दिग्गजों को भी आईना दिखाया है. नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्या और लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत जैसे दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्री तो अपने बूथ पर भी बीजेपी को जीत नहीं दिला पाए.

वहीं, बात अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र या प्रभारी जनपद की करें तो वहां पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. उधम सिंह नगर में बीजेपी ने 12 सीट जीती हैं. अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करवाने में कामयाब रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *