नैनीताल के भवाली में भयानक अग्निकांड, कई दुकानें जलकर राख, पुलिस ने खाली कराए मकान, ट्रैफिक रोका

खबर उत्तराखंड

नैनीताल: भवाली बाजार में देर रात एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से फैली और करीब चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान में रखा सामान और दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस भीषण अग्निकांड ने मुख्य बाजार में अफरा-तफरी मचा दी. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने जब धुआं और लपटें उठती देखीं तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया.

भवाली एयर फोर्स स्टेशन और भीमताल से दमकल वाहन कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए. लकड़ियों की दुकान होने और हवा के तेज झोंकों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही मिनटों में आग ऊपर की ओर और आसपास की अन्य दुकानों में फैल गई. दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. मगर आग को नियंत्रित नहीं कर सके. कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर दुकानों से गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य सामान बाहर निकाला. ताकि किसी बड़े विस्फोट से बचा जा सके.

नैनीताल और हल्द्वानी ने मंगाई दमकल की गाड़ियां

वहीं आग की बढ़ती स्थिति को देखते हुए नैनीताल और हल्द्वानी से भी दमकल विभाग की गाड़ियां रवाना की गई. घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. एहतियात के तौर पर पुलिस ने दुकानों के आसपास के घरों को भी खाली कर दिया. ताकि आग फैलने की स्थिति में जनहानि को रोका जा सके. साथ ही पुलिस ने एहतियात के तौर पर भवाली-भीमताल मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की.

प्रशासन मौके पर जुटा

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की. स्थानीय लोगों के अनुसार बाजार में कई पुरानी और पारंपरिक दुकानें थीं, जिनमें कपड़े, पूजा सामग्री, जनरल स्टोर और फास्ट फूड की दुकानें शामिल थीं. आग की चपेट में आने से सभी दुकानें जलकर खाक हो गई. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं. कुछ दुकानों के ऊपर मकान भी बने थे. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *