नैनीताल हाईकोर्ट के जज बने आशीष नैथानी, उत्तराखंड चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

खबर उत्तराखंड

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने आज हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने शपथ दिलाई. उनके शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 8 हो गई है, जबकि हाईकोर्ट में जजों के 3 पद अभी भी रिक्त हैं.

आशीष नैथानी कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद से सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से पूर्व ही उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाए जाने की संस्तुति हो गई थी और 3 जनवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के आदेश जारी हुए थे.

न्यायमूर्ति आशीष नैथानी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल कहकशां खान, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, सेवानिवृत्त व वर्तमान लोक अलादत देख रहे न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेसी एस रावत, न्यायमूर्ति राजेश टंडन, न्यायमूर्ति वी एस वर्मा, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर मौजूद रहे.

शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र रावत, बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र डोभाल, लोकेंद्र डोभाल, अवतार सिंह रावत, एमसी कांडपाल, डीके शर्मा, बीसी पांडे, वीपी नौटियाल, एम सी पंत, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत कुमार,पद्मश्री अनूप साह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *