पाकिस्तान में बम फूटे, भारत में पटाखे… ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में जश्न का माहौल

देश की खबर

नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. अजमेर में भी आम लोग और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मिठाई बांटी और आतिशबाजी की. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के इस साहसिक कदम को सलाम किया और कहा कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है.

भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति का माहौल है. अजमेर की सड़कों पर भी लोगों में जश्न नजर आया. आम नागरिकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए. लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए.

लोगों का कहना था कि भारत सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है. अजमेर के कई इलाकों में उत्सव जैसा नज़ारा रहा. स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को सलाम किया. लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया कि यह ‘नया भारत’ है, जो बात कम और कार्रवाई ज्यादा करता है.

दरगाह दीवान उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि जैसा भारतीय सेना से उम्मीद थी, उन्होंने वैसा ही कर दिखाया. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेना ने जो किया, वह देश के हर नागरिक के दिल की आवाज थी. पहलगाम में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, उनके बदले का नाम ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है.’

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत अब झुकने वाला देश नहीं है. यह वही देश है, जो अब दुश्मन के एक वार पर दस जवाब देने की क्षमता रखता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को धन्यवाद दिया कि उन्होंने आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी, जिनकी जानें पहलगाम हमले में गई थीं.

रिटायर्ड सैनिकों ने कहा कि हालांकि पहलगाम हमले का बदला ले लिया गया है, लेकिन भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और यदि पाकिस्तानी सेना जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश करेगी तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.

में पटाखों की गूंज और लोगों के चेहरे की चमक यह साफ दिखा रही थी कि देश इस कार्रवाई से संतुष्ट है लोगों का कहना है कि इस तरह के साहसी कदमों से ही आतंकवाद का खात्मा संभव है और भारत सुरक्षित रहेगा.

यूपी के गाजियाबाद में भी मनाया गया जश्न

यूपी के गाजियाबाद में भी एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया जा रहा है. मिठाइयां बंट रही हैं. तिरंगा लहराया जा रहा है और सेना के शौर्य गीत गूंज रहे हैं. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं. गाजियाबाद के मुस्लिम बाहुल्य इलाके केला भट्टा के शहीद अशफाक उल्ला खान चौक पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. लोगों का कहना है कि भारतीय सेना ने जो किया है, वो सराहनीय है. पहलगाम में जो हुआ, उसका माकूल जवाब मिल गया है. सिर्फ एक तबका नहीं, हर वर्ग इस जीत को भारतीयता की जीत मान रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *