बारिश के रेड अलर्ट के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला- प्रदेश में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आपदा सचिव ने कहा-सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रहेगा अवकाश

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों ने झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हो गए हैं, जबकि पुल तक नदी-नाले में समा गए हैं. जिसके लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.

उत्तराखंड में मानसून सीजन लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है. मानसूनी बारिश का कहर चारों ओर देखने को मिल रहा है. वहीं देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के शेष जनपदों में में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जबकि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है. वहीं बात राजधानी देहरादून करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 29°C व 22°C के लगभग रहने का अंदेशा जताया गया है. बता दें कि नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 30 जून यानि आज सभी आंगनबाड़ी और सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से 30 जून यानि आज प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शासकीय गैर शासकीय और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *