राष्ट्रीय स्तर के एक और खेल की उत्तराखंड करेगा मेजबानी, केंद्र से मिली मंजूरी, तैयारियों ने जुटा विभाग

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में इसी साल एक और राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होने जा रहा है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसके लिए राज्य को मंजूरी दे दी है और अब वन विभाग भी राष्ट्रीय स्तर के इन खेलों की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल इसके लिए शुरुआती तैयारी की जा रही है, जिसके तहत विभिन्न कमेटियों का गठन हो रहा है. राज्य में नवंबर महीने के पहले हफ्ते के दौरान राष्ट्रीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

इस बार उत्तराखंड को इन खेलों की मेजबानी का मौका दिया गया है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वन विभाग की टीम शामिल होगी. यही नहीं वन विभाग से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के संस्थान भी इसमें शामिल हो सकेंगे. इससे पहले यह आयोजन छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था, जिसमें उत्तराखंड की टीम भी शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस आयोजन में उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर छठवें स्थान पर रहा था, उधर अब उत्तराखंड में इन खेलों की मेजबानी हो रही है, लिहाजा इस बार प्रतियोगिता में उत्तराखंड की और बेहतर स्थिति रहने की उम्मीद लगाई जा रही है.

उत्तराखंड वन विभाग के लिए यह आयोजन कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के होने वाले इन खेलो में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और व्यवस्थाओं को भी वन विभाग को करना होगा. हालांकि वन विभाग के लिए अच्छी बात यह है कि हाल ही में राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ है, जिससे वन विभाग को प्रदेश में खेल कार्यक्रम करने में आसानी होगी. उत्तराखंड वन विभाग इसके लिए खेल विभाग से भी समन्वय स्थापित कर रहा है. साथ ही वन विभाग हाल ही में हुए राष्ट्रीय खेलों की आधारभूत संरचनाओं का भी इस्तेमाल कर सकेगा, जिसके चलते वन विभाग को ज्यादा प्रयास नहीं करने होंगे.

CCF इको टूरिज्म पीके पात्रो बताते हैं कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की तरफ से खेलों के आयोजन को लेकर शुरुआती तैयारी भी शुरू कर दी गई है. वन विभाग की तरफ से विभागीय स्तर पर विभिन्न कमेटी या बनाई जा रही है. इसके तहत विभाग में करीब 10 कमेटियां बनाई जाएगी, जिसमें अलग-अलग कमेटियों का अलग-अलग दायित्व तय किया जाएगा. इसमें पीसीसीएफ स्तर के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा.

उधर दूसरी तरफ शासन स्तर पर भी इसके लिए समिति तैयार होगी ताकि खेलों को बेहतर समन्वय के साथ आयोजित कराया जा सके. वन विभाग इन खेलों को करीब 20 करोड़ के बजट से आयोजित कराएगा. इसमें तमाम राज्यों और केंद्रीय संस्थानों की टीमें शामिल होगी. लिहाजा उत्तराखंड में खेलों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए और राज्य की खेलों को लेकर छवि और बेहतर हो इसके प्रयास किए जाएंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *