साथ जाने का था इरादा, मगर प्रेमी स्टेशन से प्रेमिका का बैग ले भागा, जानिए प्रेमी ने क्यों किया ऐसा ?

क्राइम राज्यों से खबर

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने पहले साथ जीने और मरने की कसमें खाईं फिर प्यार की दुश्मन दुनिया से दूर जाकर अपना आशियाना बसाने की बातें हुईं। इसके बाद शनिवार का दिन भी आ गया जब प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमी युगल घर से फरार हो गए। 3 दिन पहले प्रेमिका चिरगांव से भागी और बसई (दितया, मध्य प्रदेश) से प्रेमी भी उसे लेने झांसी आ गया। दोनों छिपते-छिपाते यहां स्टेशन पहुंच गए। पुलिस देखते ही प्रेमी का प्यार फाख्ता हो गया और वह प्रेमिका को वहीं छोड़कर उसका पैसा, जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गया।

                                                                            DemoPic

दोनों ने 5 दिन पहले लिया था भागने का निर्णय

प्रेमिका को जब प्रेमी की बेवफाई का अहसास हुआ तो वह फूट-फूट कर रोती रही। चिरगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का लम्बे समय से बसई के युवक से प्रेम संबंध है। दोनों ने 5 दिन पहले निर्णय लिया कि वह घर से भागकर मुम्बई में रहेंगे। प्रेमिका शादी के लिए घर में रखे जेवर, पैसा और जन्मतिथि स्पष्ट करने के लिए मार्कशीट ले आएगी, ताकि कोर्ट मैरिज में परेशानी न हो।

योजना के तहत युवती भागकर झांसी आ गई। यहां उसे प्रेमी मिला और दोनों पश्चिम रेलवे कालोनी के एक आवास में 2 दिन रहे। इधर, चिरगांव में युवती के परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस ने जब युवती का मोबाइल फोन नम्बर सर्विलांस पर लगाया तो युवती की लोकेशन पहले जेल चौराहा आई, फिर यह लोकेशन स्टेशन की आयी। पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस को देखते ही प्रेमिका को स्टेशन पर ही छोड़कर प्रेमी फरार हो गया और साथ में प्रेमिका का जेवर, पैसे व दस्तावेज से भरा बैग ले गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *