सीएम धामी खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल, जीत का दिया मंत्र: Video

ब्यूरोक्रेसी-तबादले

खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खटीमा स्थित रंगोली मंडप लोहियाहेड में लोकसभा क्षेत्र नैनीताल के विधानसभा खटीमा एवं नानकमत्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का कुशल से हम जानते हुए सभी को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ जुट जाना है। आगामी महीने में हम सभी को केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो भी जनहित में काम किए हैं। उन्हें जनता तक संवाद के माध्यम से लाना है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति को किसी ने किसी योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति विकास योजनाओं का लाभार्थी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने आसपास बदलाव देखा है। देश को विकास एवं लंबे समय से लंबित कार्यों को पूरा होते देखा है।

सीएम धामी ने आगे कहा कि खटीमा नानकमत्ता क्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य एवं देश में सड़कों का स्वर्णिम विकास हुआ है। आज खटीमा से रुद्रपुर महज 1 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है। जो पहले 3 घंटे में पूरा होता था। खटीमा में बाईपास बनने से शहर के अंदर जाम की समस्या का समाधान हुआ है। अच्छी सड़के हाईवे बनने से दूसरे शहरों से खटीमा की दूरी घटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई है। हाल ही में सीएए कानून लाया गया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य से हमने कैबिनेट मंत्रियों के साथ हाल ही में राम मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में अनेक शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। साथ ही देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट भी शुरू हो गई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *