हेलीकॉप्टर हादसों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य से मुलाक़त, ज्ञापन सौंपते हुए की DGCA और ATC के नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग

खबर उत्तराखंड

देहरादून: हेलीकॉप्टर हादसों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें प्रमुख रूप से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के नियमों का कड़ाई से पालन किए जाने की मांग उठाई है.

चारधाम यात्रा में लगातार हो रही हेली दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए करन माहरा ने कहा कि राज्य की सबसे प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा में बीते सवा महीने में पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हो गई हैं. इन दुर्घटनाओं में 13 लोगों की अकाल मृत्यु भी हो चुकी है. करन माहरा ने कहा कि मृत्यु होना गंभीर चिंता का विषय है. यह दुर्घटनाएं राज्य में पारदर्शी और सुरक्षा की दृष्टि से लचर उड्डयन नीति के कारण हो रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में हेली संचालन के लिए कोई स्पष्ट मानक तय नहीं हैं. एटीसी और डीजीसीए के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. कितनी उड़ानें होनी हैं? कितनी लैंडिंग होनी हैं? और कितने घंटे एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकता है? इसका कोई हिसाब किताब नहीं है.

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चारधाम यात्रा में उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर थर्ड हैंड है या फिर फोर्थ हैंड? इसका भी पता नहीं. मेंटेनेंस मांग रहे हेलीकॉप्टर अंधाधुन उड़ान भर रहे हैं और दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रहे हैं. हेलीकॉप्टरों की निरंतर भरी जा रही उड़ानों से उत्तराखंड में पर्यावरणीय चिंता भी बढ़ गई है. राज्य के नेशनल पार्क, वन्य जीव और ग्लेशियर सभी को खतरा उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने पारदर्शी उड्डयन नीति बनाई जाने और उनका सख्ती से पालन किए जाने की मांग उठाई है.

इस दौरान माहरा ने प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताई है. उन्होंने पहाड़ों में चौपहिया वाहनों के चालकों के लिए हिल ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य की जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि नैनीताल में नई टैक्सी परमिट पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन देश के अन्य राज्यों की टैक्सियों को नैनीताल समेत पूरे पहाड़ों में चलने की अनुमति दी गई है. जिस पर रोक लगाई जानी जरूरी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *