12 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण सूची जारी, देखें रिजर्वेशन रोस्टर

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जिसके बाद अब जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कसरत शुरू हो गई है. पंचायती राज विभाग ने इसके लिए आरक्षण लिस्ट जारी कर दी है.

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. पंचायत चुनाव के परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं. जिस तरह से प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा एक तरफा जीत का दावा कर रहा था लेकिन चुनाव परिणाम भाजपा के लिए उतने अनुकूल नहीं है जितनी उम्मीद की जा रही थी. चुनाव परिणाम मिले-जुले नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस पंचायत चुनाव में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर किया है. ऐसे में अब पूरी होड़ जिलों में जिला पंचायत बोर्ड बनाने को लेकर है. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाग दौड़ शुरू हो चुकी है.

पंचायत चुनाव परिणाम आते ही पंचायती राज विभाग ने सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है. उत्तराखंड शासन से पंचायती राज अनुभाग एक से यह आरक्षण सूची जारी हुई है. वहीं इसके अलावा आरक्षण सूची में आपत्तियों को लेकर समय भी दिया गया है. उत्तराखंड पंचायती राज विभाग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जारी की गई सूची के अनुसार

  1. अल्मोड़ा के लिए महिला सीट
  2. बागेश्वर के लिए महिला अनुसूचित जाति
  3. चंपावत के लिए अनारक्षित यानी सामान्य
  4. चमोली के लिए अनारक्षित यानी सामान्य
  5. देहरादून के लिए महिला सीट
  6. नैनीताल के लिए अनारक्षित सीट
  7. पौड़ी गढ़वाल के लिए महिला सीट
  8. पिथौरागढ़ के लिए अनुसूचित जाति सीट
  9. रुद्रप्रयाग के लिए महिला सीट
  10. टिहरी गढ़वाल के लिए महिला सीट
  11. उधम सिंह नगर के लिए पिछड़ा वर्ग
  12. उत्तरकाशी के लिए अनारक्षित सीट है.

वहीं, इसके अलावा पंचायती राज विभाग ने 1 अगस्त को आरक्षण सूची का अनअंतिम प्रकाशन किया. कल 2 अगस्त से अगले 4 अगस्त तक आरक्षण पर आपत्तियों का समय रखा गया है. 5 अगस्त को आपत्तियों के निस्तारण का समय रखा गया है. अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 अगस्त 2025 रखी गई है.

वहीं, राजनीतिक दलों की तैयारी की बात करें तो भाजपा कांग्रेस दोनों ही चुनाव परिणाम आने के बाद अब जिला अध्यक्ष की दौड़ में जुड़ गए हैं. चुनाव जीतकर आए ज्यादातर जिला पंचायत सदस्यों के फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं. हर कोई अपने समर्थन में अधिक वोट के लिए जिला पंचायत सदस्यों पर डोरे डालने की कोशिश में जुटा हुआ है.

राजनीतिक जोड़ घटाव को लेकर भाजपा का कहना है कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह सभी भाजपा के जिला अध्यक्ष को चुनने में मदद करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस को अभी से डर सताने लगा है कि प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा अपने धन बल की आड़ में खरीद फरोख्त करने में जुट गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि जनता ने अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दिया है. कांग्रेस ने हर जिले में भाजपा को पछाड़ा है. सूर्यकांत धस्माना ने कहा जनता और जीत कर आए सदस्य जानते हैं कि भाजपा के धन-बल केवल दिखावा है, जो इस बार काम नहीं कर पाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *