karan mahra

2022 का चुनाव राज्य में घुमकर लड़ाया होता तो आज हरीश रावत सीएम होते- करन माहरा

खबर उत्तराखंड

हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अब चुनाव नहीं लड़ने के बयान को लेकर चर्चा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी जहां हरीश रावत के इस बयान पर चुटकी ले रही है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हरीश रावत के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है.

करन माहरा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी के अनुभवी व्यक्ति हैं. हरीश रावत के पास चुनाव लड़ाने की ताकत है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव को अगर हरीश रावत ने पूरे प्रदेश में घुमकर लड़ाया होता तो आज वह सीएम होते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब हारे हुए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना सकती है तो ऐसे में कांग्रेस चुनाव जीतने वाले व्यक्ति को पद दे सकती है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत अगर पार्टी को चुनाव लड़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे तो निश्चित है कांग्रेस पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

वहीं करन माहरा ने कहा कि पिछले दिनों ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. जिला अध्यक्षों को और पावर दी गई है. टिकट बंटवारे में अब जिला अध्यक्षों की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कार्यकर्ता काम करते हैं. लेकिन जब टिकट बंटवारे की बात आती है तो उनसे नहीं पूछा जाता था. उन्होंने कहा कि अब इस पहल के बाद से कांग्रेस पार्टी को बड़ा ही फायदा होने वाला है.

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस लीडर बेस पार्टी हुआ करती थी. लेकिन अब कांग्रेस में काफी परिवर्तन हो रहा है और कांग्रेस अब एक कैडर बेस पार्टी की तरफ काम करने जा रही है. करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस काफी मजबूत हो रही है. कांग्रेस में पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बड़ी बैठक होती थी. लेकिन अब छोटे स्तर पर बैठक कर पार्टी को और मजबूत किया जाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *