देहरादून: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस की हेमा पंत अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गई हैं। हेमा पंत कांग्रेस नेता और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत की पत्नी हैं। इस सीट में निर्दलीयों से कड़ा मुकाबला रहा।
प्रदेश में 46 नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी 5 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस 3 सीटों पर और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं 43 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रदेश में 540 नगर निगम सभासद पद पर भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 7 पर जीत दर्ज की है. वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस दो और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. नगर पालिका परिषद् के कुल 444 सीटें हैं, जिस पर निर्दलीय 44 पर आगे चल रहे हैं और 18 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 21 पर आगे और 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट जीती है. प्रदेश के 298 नगर पंचायत सदस्य सीट पर काउंटिंग चल रही है, निर्दलीय 20 सीट पर आगे और 22 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 28 सीट पर आगे और 8 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 8 पर आगे और एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर निगम में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का भी आ गया रुझान
11 नगर निगम में भाजपा 1 पर आगे, कांग्रेस 1 पर आगे. 46 नगर पालिका में भाजपा 5 पर आगे, 1 पर जीती. कांग्रेस 3 पर आगे. निर्दलीय 2 पर आगे, 1 जीती. 43 नगर पंचायत में निर्दलीय 2 पर आगे. भाजपा 3 पर आगे, 2 जीतीं. 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायत में 1282 वार्ड हैं. रुझानों और परिणामों में 1282 वार्ड में निर्दलीय 70 पर आगे, 47 जीते. भाजपा 75 पर आगे, 21 जीती. कांग्रेस 10 पर आगे, 2 जीतीं.
