देवभूमि उत्तराखंड में पिछले एक महीने में लव जिहाद के कई मामले, लोगों ने जताई चिंता, मंत्री बोलीं लड़कियां देखें “द केरला स्टोरी’’ : VIDEO

खबर उत्तराखंड

देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी लव जिहाद (Love Jihad) की एंट्री हो गई है. पिछले एक महीने में देहरादून (Dehradun) के पछवादून में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिससे लोगों में लव जिहाद को लेकर आक्रोश पनपने लगा है. वहीं अब उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पुरोला में भी एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. हाल ही में देहरादून विकासनगर की डाक पत्थर चौकी ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि विकासनगर के एक मुस्लिम युवक ने धर्म छिपाकर राजस्थान की लड़की को सोशल मीडिया पर फंसाया और इंस्टाग्राम पर लड़की की अशलील वीडियो भी बनाई. लड़के ने खुद को गोवा में एक होटल का मालिक बताया. लड़की राजस्थान से अपने पापा के साथ विकासनगर लड़के के घर पहुंची तब जाकर हकीकत सामने आई.

मंत्री बोली लड़कियां देखें “द केरला स्टोरी’’

पहाड़ में बढ़ती जा रही लव जिहाद की घटना को देखते हुए यमुना घाटी के व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का ऐलान किया। वहीं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि इन मामलों को देखते हुए हमें सतर्क रहना चाहिए। खासतौर पर जिन बालिकाओं ने केरला स्टोरी नहीं देखी उन्हें यह देखनी चाहिए। क्योंकि इस स्टोरी में इस घटना की विस्तृत जानकारी है कि किस तरह से धर्म विशेष के लोग माइंड वास करते हैं। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया मित्रता पर भी हमें सजग रहना चाहिए।

लव जिहाद को लेकर लोगों में गुस्सा

इसी तरह इस इलाके में एक और मामला चकराता से भी सामने आया. जहां समुदाय विशेष के दो युवा एक नाबालिग को अपने साथ ले लाये थे. ये मामला जब सामने आया तो पुलिस हरकत में आई और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और अब ऐसा ही गंभीर मामला उत्तरकाशी के पुरोला से भी सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास किया जा रहा था. कथित लव जिहाद के इस मामले में स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस भी निकाला.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *