अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थी । इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पत्रकार पर भड़कतीं हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सलोन पहुंची थी और वहां पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछना चाहा। लेकिन स्मृति ईरानी पत्रकार पर भड़क गईं।
हे दिव्य प्राणी धन्य हुँ पुनः दर्शन पाके।अमेठी की जनता से बदतमीज़ी ना करें ये अनुरोध था जो शायद आप ना समझें । आप अमेठी की जनता का अपमान सह सकते हैं , मैं नहीं । जहां तक सवालों का विषय है तो बतायें पूर्व सांसद से कब डिबेट करनी है ? चीनी क्या आटे दाल का भी भाव बता दूँगी 🙏 https://t.co/qxkV1UqBcF
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) June 9, 2023
पत्रकार पर भड़कीं स्मृति
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति ईरानी पत्रकार से कहती हुई सुनाई दे रही हैं, “आप दैनिक भास्कर के रिपोर्टर हो लेकिन आप मेरे क्षेत्र का अपमान मत करो। अगर आप मेरे क्षेत्र का अपमान करोगे, तो मैं आपके मालिक को फोन करके कहूंगी। आपको मेरे क्षेत्र का अपमान करने का अधिकार नहीं है।”
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, “आप बड़े रिपोर्टर होंगे लेकिन आप मेरे क्षेत्र की जनता का अपमान मत करिए। सलोन विधानसभा मेरी लोकसभा सीट का हिस्सा है और मैं अपनी जनता का अपमान नहीं सहूंगी। अब से मेरे क्षेत्र की जनता का अपमान मत करिएगा।”
कांग्रेस ने स्मृति पर साधा निशाना
वहीं वायरल वीडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी और स्मृति ईरानी पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने टि्वटर हैंडल से लिखा, “स्मृति ईरानी जी पत्रकार को धमका रही हैं। मालिक को फोन करके नौकरी खाने का विचार है। लगता है पत्रकार ने पूछ लिया होगा- 13 रुपए में चीनी कब मिलेगी? या गैस सिलेंडर के दाम कम कब होंगे? या बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप क्यों हैं? जवाब देते न बना तो धमकी पर उतर आईं। स्मृति ईरानी जी क्योंकि आप समझना चाह रही थीं- यह मोहब्बत नहीं है।”
वहीं कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि बताइए पूर्व सांसद (राहुल गांधी) कब डिबेट के लिए आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “हे दिव्य प्राणी धन्य हुँ पुनः दर्शन पाके। अमेठी की जनता से बदतमीज़ी ना करें ये अनुरोध था जो शायद आप ना समझें। आप अमेठी की जनता का अपमान सह सकते हैं , मैं नहीं। जहां तक सवालों का विषय है तो बतायें पूर्व सांसद से कब डिबेट करनी है? चीनी क्या आटे दाल का भी भाव बता दूँगी।”