व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, व्यापारी और उद्यमी को बताया देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। व्यापारी और उद्यमी इस अर्थव्यवस्था की रीढ़ ही नहीं, बल्कि ब्रांड इंडिया के सबसे अच्छे ब्रांड एंबेसडर भी है। कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों के योगदान अगले 25 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था नए रूप में विकसित होगी।

रविवार को एक होटल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में देहरादून व्यापार मंडल सहित 162 व्यापार मंडलों और संगठनों से जुड़े व्यापारियों-उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया जा रहा है। गोवा और देहरादून के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इससे राज्य में पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने और निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही है। राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। 16 इको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है। ऋषिकेश-हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जी-20 सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा, जी-20 की तीन बैठकों के आयोजन का अवसर मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है। सम्मेलनों से हमारे लिए नए अवसर, नए अनुभव, अपनी पारम्परिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत, पर्यटन की क्षमताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर है। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *