पटना: लंबे समय से बीमार चल रहे राजद के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक में शिरकत की। मीटिंग के बाद आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वह अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। लालू यादव ने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देना है नरेंद्र मोदी को और भाजपा को।
#WATCH | RJD President Lalu Prasad Yadav after the joint opposition meeting said, "Now I am fully fit and will make Narendra Modi fit…The country's situation is grim at the moment. We will meet again in July in Shimla to prepare an agenda on how to move ahead together while… pic.twitter.com/J3EYnvcLS1
— ANI (@ANI) June 23, 2023
उन्होंने कहा कि आज जो बैठक हुई विपक्ष के नेताओं की, बहुत खुलकर सभी लोगों ने अपना इरादा बताया। यह तय हुआ है कि शिमला में अगली मीटिंग होगी, जिसमें हम लोग आगे की चर्चा होगी। एक होकर लड़ना है। देश की जनता बोलती थी कि आप एक नहीं होते हैं, बीजेपी और आरएसएस जीत जाते हैं।
इस दौरान लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कर्नाटक चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली है। हनुमान जी उनकी पार्टी से खुश हैं, वो हमारे साथ हैं और हम नल-नील को जोड़ने का काम कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो ने प्रेस वार्ता में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।