टिहरी: टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ट्रांसफर के बाद अपना चार्ज टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को दिया है. बीते रोज ही उत्तराखंड शासन ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के डीएम का अचानक ट्रांसफर कर दिया था. जिसके बाद आईएएस सौरभ गहरवार नाराज बताये जा रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला था कि अचानक ट्रांसफर को लेकर टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार ने नाराज होकर अपना इस्तीफा शासन को भेजा था. जिससे टिहरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया. जिसके बाद सौरभ गहरवार को मनाने के लिए कमिश्नर विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे. उन्होंने इस मामले पर सौरभ गहरवार से विस्तार से बात की. जिसके बाद बताया जा रहा है कि सौरभ गहरवार की नाराजगी दूर हो गई है. बताया जा रहा है कि अब 4 जुलाई को सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग जाकर अपना चार्ज संभालेंगे. जबकि मयूर दीक्षित 3 जुलाई को टिहरी डीएम का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
तबादला सूची जारी होने के बाद आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबर सामने आते ही चर्चाएं तेज थी कि छोटा जिला मिलने के कारण सौरभ नाराज है. इसके अलावा इस मामले पर राजनीतिक स्तर पर भी संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ फोन नहीं उठाने जैसी शिकायतें मिली थी. इन शिकायतों के आधार पर भी जिम्मेदारी बदले जाने की बात सामने आई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.