सलेम। तमिलनाडु के सलेम जिले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने क्लास लीडर को जहर पिला दिया। दोनों इस बात से खफा थे कि क्लास लीडर ने उनके द्वारा होमवर्क पूरा नहीं करने की शिकायत क्यों की। बदला लेने के लिए उन्होंने क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। पीड़ित छात्र को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्टेबल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को संकागिरी सरकारी स्कूल में घटी। शिक्षक ने सभी छात्रों को होमवर्क दिया था। दो छात्रों ने इसे पूरा नहीं किया था। क्लास लीडर ने मामले की जानकारी शिक्षक को दे दी थी। इसके चलते शिक्षक ने दोनों छात्रों को सजा दी। इस बात से दोनों छात्र आक्रोशित हो गए।
दोनों छात्रों ने क्लास लीडर से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची। उन्होंने चोरीछिपे क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। लंच ब्रेक के दौरान पीड़ित छात्र ने दूषित पानी पी लिया। पानी का टेस्ट अजीब लगने पर उसने मुंह में बचे पानी को फेंक दिया, लेकिन तब तक कुछ पानी उसके गले के नीचे जा चुका था।
शिक्षक ने की पूछताछ तो छात्रों ने कबूल किया गुनाह
पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त को दूषित पानी पीने के लिए दिया। उसे भी पानी का टेस्ट अजीब लगा। इसके बाद वह क्लास टीचर के पास गया और शिकायत की। क्लास टीचर ने पाया कि पानी में मिलावट की गई है। उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपी छात्रों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पीड़ित छात्र को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
स्कूल के हेडमास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पानी की जांच लैब में कराई। इसमें पता चला कि पानी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 के तहत केस दर्ज कर लिया।