कानपुर: यूपी के प्रयागराज में आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का मामला अभी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा था कि कानपुर देहात से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया. जहां पति ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया. वहीं नौकरी लग जाने के बाद पत्नी ने पति को यह कह कर छोड़ दिया कि वह रंग में काला है और नाटा है. SDM ज्योति मौर्या का केस देखने के बाद कानपुर देहात के अर्जुन को भी बल मिला और वह मीडिया के सामने आ गया. उसने अपनी आपबीती बताई. अर्जुन का आरोप है कि अब पत्नी उसको धमकी भी दे रही है. बताया कि वह मजबूरी में कर्ज चुकाने के लिए मजदूरी कर रहा है. उसके परिजन चाहते हैं कि एक बार फिर से उसका परिवार हरा-भरा हो जाए और बहू वापस आकर उसके साथ रहने लग जाए.
कानपुर की सविता निकली ज्योति मौर्या
दरअसल, मामला कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र का है, जहां रविंद्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या से हुई थी. शादी के बाद सविता पढ़ना चाहती थी, जिसके बाद अर्जुन ने उसकी काबिलियत को देखते हुए उसे पढ़ाने का निर्णय लिया और कर्ज लेकर उसका एडमिशन कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में करा दिया. जिसमें उसने लाखों रुपए खर्च किए. इसके बाद खुद मजदूरी कर पैसों को इकट्ठा करने लगा था ताकि पढ़ाई में लिए गए कर्ज को वह चुका सके. सविता की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे दिल्ली में नौकरी मिल गई.
पति लगा रहा इंसाफ की गुहार
पीड़ित अर्जुन का कहना है कि एक दो-महीने तक तो सब ठीक चलता रहा, उसके बाद अर्जुन को कुछ शक हुआ तो उसने सविता को वापस बुला लिया और तमाम कोशिशों के बाद सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवा दिया. उसे अच्छी तनख्वाह भी मिलने लगी. लेकिन, सविता के तेवर और मिजाज लगातार बदलने लगे. अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सविता उससे दूरी बनाने लगी और कहने लगी तुम काले-नाटे हो, हमारा तुम्हारा स्टेटस मेल नहीं करता है, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और वह छोड़कर चली गई. अर्जुन अब न्याय की गुहार लगा रहा है. वहीं इस मामले में अर्जुन की पत्नी सविता ने बात करने से साफ तौर पर मना कर दिया है.