आदमी ने कुत्ते को काटकर पहुंचा दिया अस्पताल ! देखकर पुलिस भी रह गई हैरान…

क्राइम दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: खबर अमेरिका की है, जहां एक नशे में धुत आदमी ने कुत्ते को ही काट लिया. दरअसल ये कुत्ता एक पुलिस डॉग था, जो ट्रैफिक रूल तोड़ने पर नशे में धुत उस शख्स का पीछा कर रहा था. हालांकि इसके बाद का मंजर क्या हो ये किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस को लगा था कि कुत्ता देखकर नशे में धुत शख्स डर जाएगा, मगर उस शख्स ने जो हरकत की उसे देख हर कोई हैरान रह गया. पुलिस के उस कुत्ते से डरने के बजाए उस शख्स ने उल्टा कुत्ते को ही काट लिया. उसने ऐसा कोई एक-दो बार नहीं, बल्कि दर्जन भर बार किया…

Nyt में छपी खबर के मुताबिक, बीती 8 जुलाई को अमेरिका के डेलावेयर राज्य में नशे में धुत एक शख्स जिसकी पहचान 47 साल के जमाल विंग के तौर पर हुई थी. ट्रैफिक रूल तोड़ता नजर आता है. इसपर फौरन पुलिस हरकत में आती है और उसका पीछा करने लगती है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसको दबोच लेती है, जिसके बाद उसे पुलिस कार में बैठने को कहा जाता है. बार-बार कहने पर भी वो पुलिस की कार में नहीं बैठता और जिद करने लग जाता है. इससे परेशान होकर पुलिस अपने पुलिस ट्रेंड कुत्ते (K9) को आगे करती है, उन्हें लगा था कि शायद इससे जमाल डर जाएगा, मगर होता बिल्कुल उसका उलट है.

जमाल जैसे ही पुलिस डॉग K9 को अपनी तरफ बढ़ते देखता है, वो उसपर ही टूट पड़ता है और कई बार अपने दांतों से उसे काट कर जख्मी कर देता है. जमाल की ये हरकत देख पुलिस वाले भी हैरान रह जाते हैं. वो कुछ कर पाते इससे पहले ही जमाल उस पुलिस डॉग K9 को दर्जनों बार चबा जाता है. हालांकि जैसे-तैसे पुलिस उस बेकाबू जमाल पर काबू पा लेती है और फौरन उस कुत्ते को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाती है. फिलहाल जमाल पर ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर्स और उनके डॉग पर हमला करना, ओवर स्पीड करना, आपराधिक शरारत खराब आचरण सहित तमाम मामलों में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा- देर रात गिरफ्तारी से बचने की कोशिश करते समय नशे में धुत जमाल ने पुलिस के डॉग को कई बार काटा. फिलहाल, जमाल पर ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर्स और उनके डॉग पर हमले और ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है. जमाल पर बलपूर्वक गिरफ्तारी का विरोध करना, आपराधिक शरारत, खराब आचरण, आवश्यक लाइसेंस न होना जैसे चार्ज भी लगाए गए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *