प्लेन में ‘भीख’ मांगता दिखा पाकिस्तानी शख्स, देखें- वायरल हुआ Video

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हैं, इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है. मुल्क के हाल इस कदर बेहाल हैं कि वहां लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल भरा काम हो गया है. इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को प्लेन के भीतर चंदा मांगते हुए देखा गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तानी शख्स को फ्लाइट के भीतर लोगों से चंदा मांगते हुए देखा गया. पड़ोसी मुल्क से ये वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना आईएमएफ और मित्र देशों के कर्जा मांगते फिर रहे हैं. कर्ज मांगने के लिए पाकिस्तानी नेता यूएई और सऊदी अरब की चौखट तक गए हैं, ताकि मुल्क को कंगाल होने से बचाया जा सके.

वायरल वीडियो में क्या है?

हालांकि, वीडियो में शख्स इस बात का दावा करता है कि वह पैसे के लिए भीख नहीं मांग रहा है, बल्कि उसे चंदा चाहिए. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भिखारी नहीं है, बल्कि उसे पाकिस्तान में एक मदरसा बनाने के लिए चंदा चाहिए. ऐसे में जो लोग चंदा देना चाहते हैं, वो उसे दे सकते हैं. वह लोगों से कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि आप चंदा देने के लिए उठे नहीं, मैं खुद ही वहां आ जाता हूं.

दरअसल, पाकिस्तान की हालत इतनी ज्यादा खराब होती जा रही है कि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान को आईएमएफ और मित्र देशों से कर्जा लेना पड़ रहा है. पड़ोसी मुल्क में इस साल चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें मोटा पैसा खर्च होने वाला है. इन सब चीजों के बीच आर्थिक संकट पैदा होना लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है.

कैसा रहा सोशल मीडिया का रिएक्शन?

पाकिस्तान से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो @The Inside Story नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. 14 जुलाई को पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक करीब 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह ट्रेन वाले भिखारी नहीं है यह प्लेन वाले भिखारी हैं. वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कि मैं इसे देखकर इसलिए हैरान नहीं हुआ क्योंकि भीख मांगने को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय काम घोषित कर दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *