बेंगलुरु: कभी-कभी इंस्टाग्राम रील्स बनाना भारी भी पड़ सकता है. खासकर तब जब आप बिना सावधानी बरते खतरनाक जगहों पर वीडियो शूट कर रहे हों. रविवार की इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया. कर्नाटक में शिवमोग्गा के कोल्लूर के पास एक 23 वर्षीय व्यक्ति अरासिनागुंडी झरने के तेज पानी में बह गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब युवक इंस्टाग्राम रील्स बना रहा था और उसके दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. युवक के दोस्तों ने दिल दहला देने वाला पूरा दृश्य कैमरे में कैद कर लिया.
VIDEO | A man died in Karnataka's Udupi after falling into an overflowing waterfall. pic.twitter.com/gP1q1L6EG7
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि आदमी अचानक फिसल गया और पलक झपकते ही बह गया.
यह घटना ज्योति सोनार नामक 32 वर्षीय महिला के रविवार शाम को मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड पर एक शक्तिशाली लहर में बह जाने के कुछ दिनों बाद हुई है. इस दौरान उनके पति और उनके तीन बच्चे भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को असहाय होकर देखते रह गए. कपल्स खूबसूरत प्राकृतिक नजारे को आनंदित होकर देख रहे थे और उसको रिकॉर्ड करवा रहे थे. दोनों चट्टान पर थे, लेकिन जब शक्तिशाली लहर आई तो एक पल में सब कुछ बदल गया. महिला भी इन तेज लहरों में बह गई.