यहाँ एक “इंसान” ने “कुत्ता” जैसा दिखने के लिए खर्च किए 11.65 लाख रुपए ! सामने आया ये चौंकने वाला Video

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: क्या कोई इंसान भी कुत्ता बन सकता है, जी हां कुत्ते जैसा स्वभाव की नहीं बल्कि असलियत में कुत्ता बन जाने की बात हो रही है। आपको ऐसा संभव नहीं लगता तो हम आपको जापान के एक ऐसे व्यक्ति से मिला रहे हैं, जो अब कुत्ता बन चुका है। इतना ही नहीं टोको नाम के जापानी व्यक्ति ने कुत्ता बनने के लिए 11.65 लाख रुपए खर्च भी किए हैं।

जापान के टोको ने सबसे बढ़िया शूट बनाने वाली जापानी कंपनी जेपेट से कांटैक्ट किया और उनसे आग्रह किया कि वे कुत्ते जैसी डिजाइन वाला पोशाक बनाएं जिसे पहनकर वह एकदम कुत्ते जैसा दिखे। भले ही दूसरे लोगों की टोको की यह मंशा अच्छी न लगी हो लेकिन टोको बताते हैं कि उन्हें कुत्ता बनकर बेहद खुशी होती है। वे बचपन से ही कुत्ता बनना चाहते थे, यह सपना अब जाकर पूरा हुआ है। आदमी से कुत्ता बनने के लिए टोको एक अलग तरह के परिवर्तन से गुजरना पड़ा है।

जापानी कंपनी ने तैयार की है कुत्ते जैसी पोशाक

जापानी कंपनी जेपेट द्वारा की गई इस प्रक्रिया में हाइपर लेकिन असली कुत्ते जैसी पोशाक तैयार की गई है। यह एक कोली की तरह है जिसकी लागत दो मिलियन येन (INR 11.65 लाख) है। यह कंपनी टीवी विज्ञापनों और फिल्मों के लिए पोशाकें बनाने में माहिर है। यह मूर्तियां, बॉडी सूट और 3-डी मॉडल के पोशाक बनाती है। टोको ने ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ नामक अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी इस जर्नी को शेयर किया है। इस चैनल के 31 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो सबसे पहले जर्मन टीवी आरटीएल द्वारा इंटरव्यू के दौरान दिखाया गया।

क्या कहते हैं जानवर बनने वाले टोको

अपने यूट्यूब चैनल के बायो में टोको ने लिखा है कि उनकी जानवर बनने की इच्छा पूरी हुई। उन्होंने खुद को एक रफ कोली के रूप में पेश किया और बताया कि जानवर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इस रूप में बदलाव किया है। टोको ने अपने दर्शकों के कमेंट्स को भी शेयर किया है। टोको ने हाल ही में अपने चैनल पर अपडेट शेयर किया है। जिसमें खुद को खेलते हुए और करतब करते हुए दिखाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *