अमरोहा : स्टंट करने वालों पर पुलिस जितनी सख्ती बरत रही है। युवक भी उतने ही खतरनाक ढंग से स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल से ही बाइक धोने का एक वीडियो बनाया गया। इसके बाद उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। हरकत में आई पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
#पैसे_में_आग..?
रील्स बनाने के चक्कर मे गाड़ी को #Petrol से नहला दिए! कोई अनहोनी हो जाती तो?#ViralVideo अमरोहा का बताया जा रहा है!
आपके पास बहुत पैसा है, आप बहुत बड़े सेलिब्रिटी है, तो क्या दूसरों की ज़िंदगी से खेलने का अधिकार हैं..😢#bikers #bikelife #PetrolDieselPrice pic.twitter.com/7wpN3sRgUc— Tushar Rai (@tusharcrai) July 28, 2023
मामला संभल अड्डा पर स्थित एक पेट्रोल पंप का है। पहली वीडियो में एक युवक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद टंकी फुल होने पर सेल्समेन के हाथ से नोजिल लेकर बाइक को पेट्रोल से धोता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरी वीडियो में वहीं युवक अपनी बाइक पर एक अन्य युवक को आगे मडगार्ड पर बैठाकर बाइक चलाकर स्टंट कर रहा है।
पैट्रोल पंप पर खतरनाक तरीके से मो0सा0 पर पैट्रोल डालने व साथी को मडगार्ड पर बैठाकर मो0सा0 चलाने सम्बन्धी वीडियो का @amrohapolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर 03 अभियुक्त वाहन चालक व साथी तथा पैट्रोल पंप सैल्मैन को गिरफ्तार व बुलेट मो0सा0 को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/kaaC4biGAp
— Amroha Police (@amrohapolice) July 28, 2023
शुक्रवार को प्रसारित हुए वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मुहम्मद शमी निवासी मुहल्ला संभल अड्डा, मुहम्मद अजहर निवासी मुहल्ला कोट पूर्वी कुम्हारान तथा सेल्समैन तरुण कुमार निवासी मुहम्मदपुर बंगर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में एसडीएम के न्यायालय में पेश किया। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने तीनों आरोपितों को जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं पुलिस ने बाइक को सीज कर 30 हजार का जुर्माना किया है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि पेट्रोल से बाइक धोने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। बाइक सीजकर 30 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है। अलग-अलग अंदाज में बनाए गए दोनों वीडियो करीब तीन माह पहले के बताए गए हैं।
आग लग जाती तो तबाह हो जाता हसनपुर
जिस खतरनाक तरीके से पेट्रोल से पानी की तरह खेलते हुए वीडियो बनाई गई थी। काश आग लग जाती तो पेट्रोल पंप के साथ ही पूरा मुहल्ला जलकर तबाह हो जाता। मामला संभल अडडा पर स्थित पेटोल पंप का है। जहां बाइक सवारों की पेट्रोल डलवाने के लिए खासी भीड़ रहती है। गनीमत रही कि पेट्रोल से बाइक धोने के दौरान बाइक में आग नहीं लगी।