वाराणसी: वाराणसी जिले में जमीन पर कब्जा दिलवाने पहुंचीं नायब तहसीलदार का एक छात्रा को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्रा को थप्पड़ मारने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और वहां पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि छात्रा द्वारा नायब तहसीलदार से आदेश की कॉपी मांगी गई थी। उसके बाद नायब तहसीलदार अंग्रेजी में बात करने लगीं। छात्रा भी पढ़ी लिखी थी और वह भी उनसे अंग्रेजी में ही बात करते हुए आदेश की कॉपी दिखाने की बात की। इसी को लेकर नया तहसीलदार को गुस्सा आ गया।
वाराणसी में जमीन से जुड़े एक मामले में 12वीं की बच्ची ने साल्वी ने नायब तहसीलदार से आदेश की कॉपी मांगी तो उन्होंने थप्पड़ मार दिया।
जिन महिलाओं को औकात से अधिक मिल जाता है वह बत्तमीज हो जाती हैं। pic.twitter.com/8B0TvyCbc1
— Raksha (@raksha_s27) August 9, 2023
यह पूरा मामला वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है। गांव में आराजी नंबर 593 क सरकारी दस्तावेज में आबादी दर्ज है। बताया जा रहा है की जमीन पर गांव के कई लोग मकान बनवाकर काफी समय से रहते चले आ रहे हैं। आबादी के बगल में स्थित आराजी नंबर 610 पर गांव के ही रहने वाले संजय सिंह नामक व्यक्ति की भूमिधरी की जमीन है। इसी मामले में संजय सिंह और सुनील सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में वार्ड दाखिल किया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचीं थी।
मौके पर कपसेठी थाने के अलावा मिर्जापुर थाने की भी पुलिस मौजूद थी। ग्रामीणों को कब्जा हटाने के लिए मौजूद अधिकारियों द्वारा कहा गया। इस दौरान वहां पर काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए और विरोध करने लगे। इसी दौरान इंटरमीडिएट की एक छात्रा भी वहां पहुंची। छात्रा द्वारा नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी से आदेश की कॉपी मांगी गई। ग्रामीणों का कहना है कि इसी बीच छात्रा और नायब तहसीलदार के बीच तीखी नोकझोंक हुई और फिर नायब तहसीलदार आग बबूला हो गईं और छात्र को थप्पड़ जड़ दीं।
इस दौरान वहां मौजूद लोग मोबाइल में वीडियो बना रहे थे और यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई। छात्रा को थप्पड़ मारने की घटना देख वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और नायब तहसीलदार का पीछा कर लिए। उसके बाद पुलिस टीम नायब तहसीलदार को सुरक्षा घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंची। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्योंकि मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का है ऐसे में लोगों द्वारा सवाल उठाए जाने लगे। इस बारे में नायब तहसीलदार का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आधा अधूरा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके पहले गांव के लोग उनके साथ अभद्रता किया और उनके गाड़ी पर चढ़ गए थे। वहीं मामले में एसडीएम राजातालाब द्वारा मामले की जांच कराने की बात कहीं गई है।