तांत्रिक की ‘तंत्र विद्या’ से होकर आहत ! ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचा लेकर शिकायत, पढ़ें पूरा मामला…

क्राइम राज्यों से खबर

फ़र्रुखाबाद : 21वीं सदी के दौर में भी अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हैं कि लोग भरोसा करते हैं कि तांत्रिक विद्या से किसी का बड़ा अहित किया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला कायमगंज कोतवाली की जन सुनवाई में पुलिस के पास आया। जिसमें पीड़ित ने कहा कि निकट के गांव के ग्रामीण ने तंत्र विद्या से उसके नाती की मौत तथा पुत्र व पुत्रवधू को शारीरिक व मानसिक आघात पहुंचाया है।

कोतवाली में शुक्रवार को गांव शिवरई बरियार निवासी राजवीर कोतवाली पहुंचे और कहा कि उनसे रंजिश मानने वाले उनके ही गांव के दो भाइयों ने गांव श्यामनगर निवासी एक भगत (तांत्रिक) से उनके परिवार के खिलाफ तांत्रिक अनुष्ठान कराते हैं। जिससे करीब डेढ़ महीना पहले उनके दस वर्षीय पौत्र अजय मौत हो गई।

उसके पुत्र पिंटू पर कराए गए तंत्र अनुष्ठान से उसका एक हाथ बुरी तक पक गया। नौ अगस्त को उनके विरोधियों ने तांत्रिक को रुपये देकर उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी पर तंत्र विद्या करा दी। जिससे उसकी पुत्रवधू मानसिक तौर पर परेशान है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि संबंधित दारोगा को भेज कर उसकी समस्या का निराकरण कराएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *