बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में दो कुत्तों के जन्मदिन मनाने का अनोखा मामला सामने आया है. यहां कुत्तों ने अपने जन्मदिन केक काटा और घर पहुंचे मेहमान डीजे की धुन पर खूब थिरके. कुत्तों के जन्मदिन के मौके पर शानदार प्रोग्राम के साथ ही दावत की व्यवस्था भी की गई थी. इतना ही नहीं कुत्तों के मालिक का दावा है कि वे अपनी जायदाद भी दोनों के नाम करेंगे.
दरअसल, जनपद बरेली के ग्राम बोहित निवासी श्यामलाल ने मंगलवार को अपने दो पालतू कुत्तों लालू और भूरा के जन्मदिन का केक काटा और डीजे भी बजवाया. कुत्तों के मालिक ने शानदार प्रोग्राम भी रखा अपने पालतू कुत्तों के जन्मदिन को लेकर दंपत्ति ने शानदार तैयारी की थी. दो केक मंगाए गए और केक काटने से लेकर पार्टी तक का आयोजन किया. पालतू कुत्तों की जन्मदिन पार्टी में मेहमानो को भी आमंत्रित किया गया. मेहमानों ने जन्मदिन पर कुत्तों को गिफ्ट दिया. खास बात ये रही कि कुत्ते की मालकिन ने उसका आरती उतार, अपने बच्चे की तरह उसे प्यार करती दिखी.
वहीं कुत्तों के मालिक श्याम विहारी ने कहा कि उन्होंने दोनों कुत्तो के जन्मदिन को लेकर पहले से तैयारी की थी. सभी के सहयोग से जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया. श्याम विहारी खेती किसानी का काम करते हैं और दोनों कुत्ते लालू और भूरा को वे लोग अपने बच्चे की तरह प्यार देते हैं. रेनू और श्याम विहारी के कोई औलाद नहीं है. वे निः संतान हैं और दोनों कुत्तों को ही अपनी संतान मानते हैं. श्यामविहारी ने बताया कि लालू और भूरा दोनों को वह अपनी औलाद की तरह मानते है. उन्होंने बताया कि उनकी कोई भी संतान नहीं है. परिवार के और लोग जायदाद पर बुरी नजर रखते है. इसलिए हम अपनी संपत्ति दोनों कुत्तों के नाम करेंगे। श्यामविहारी कहते है कि यह दोनों भैरो बाबा हैं.
कुत्तों की मालकिन का मानना है कि वह गांव में ही रहकर अपने पति का खेतीबाड़ी में हाथ बंटाती हैं. एक दिन गांव में ही एक कुतिया ने दोनों को जन्म दिया. जिसके बाद वह दोनों को अपने घर ले आई. घर लाकर दोनों का नाम लालू और भूरा रखा. अब एक साल पूरा होने पर उसका जन्मदिन मनाया. रेनू ने बताया कि उसका पूरा परिवार और आसपास के लोग दोनों कुत्तों को बहुत प्यार करते हैं. लालू और भूरा उनसभी के लिये बहुत लकी है, इसलिए जन्मदिन पर दिल खोलकर खर्च किया। रिश्तेदारों को आमंत्रित किया.