यहाँ परिवहन विभाग के ARTO समेत 8 गिरफ्तार, ट्रकों और बसों से अवैध वसूली का आरोप !

क्राइम राज्यों से खबर

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में परिवहन विभाग के एआरटीओ (ARTO), पीटीओ (PTO) और दो सिपाही को अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा गया है. इनके साथ 4 और प्राइवेट लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. इन लोगों पर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बस और ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप लगा है. दावा किया जा रहा है कि ये लोग एंट्री के नाम पर 5000 रुपये फीस वसूल रहे थे.

बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर के पास महाराजगंज जिले के गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर ट्रकों और बसों से अवैध वसूली के मामले में ये एक्शन लिया गया है. कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के नवागत ARTO प्रदीप कुमार, PTO मथुरा प्रसाद, 2 सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए इन लोगों के खिलाफ अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी ट्रक चालक महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर निवासी बिरजू की तहरीर पर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. खुद एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

एडीएम ने बताया कि गुरुवार की रात गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि ARTO विभाग के PTO मथुरा प्रसाद एवं उनकी प्राइवेट लोगों की टीम द्वारा मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली की जा रही है. ट्रक चालकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें बताया गया कि यह वसूली ARTO के निर्देश पर की जा रही है. इस मामले में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां PTO मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एडीएम ने आगे बताया कि ट्रक चालकों के अलावा इन लोगो द्वारा टूरिस्ट बसों से भी अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी.  इस मामले में महाराजगंज के अलावा नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार होने वालो में एआरटीओ प्रदीप कुमार, यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) मथुरा प्रसाद, प्रवर्तन सिपाही मान सिंह, रामचंद्र यादव, प्राइवेट चालक राधेश्याम,अनूप तिवारी और पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार,पीटीओ का हेल्पर गणेश मिश्रा शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट चालान किया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *