दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में एक कलियुगी बहू ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग सास की बुरी तरह से पिटाई की है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोरघाट इलाके में रहने वाली इस बहू के खिलाफ उसकी सास ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया कि बहू जादू टोने के फेर में अपने ही मासूम बेटे की बलि देने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित बुजुर्ग महिला पुष्पा ठाकुर ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अपने बड़े बेटे के पास झांसी में रहती है.
उसने बताया कि अगस्त 2021 में उसके बेटे पंकज दांगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी. उन्हें गोली मारी गई थी. पंकज की मां पुष्पा का कहना है कि बहू रुचि दांगी ने ही साजिशन उनके बेटे पंकज को गोली मरवाई थी. हालांकि अभी तक मुकदमे में रुचि का नाम शामिल नहीं किया गया है. बताया कि रुचि के तीन बच्चे हैं. उसे शक है कि पंकज की आत्मा उसे परेशान कर रही है और इस आत्मा को शांत करने के लिए ही वह अपने तीन साल के बेटे की बलि देना चाहती है.
पुष्पा के मुताबिक यह खबर उसे मिली तो वह अपने पोते से मिलने के लिए यहां आई. लेकिन उनकी बहू और उसके प्रेमी ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. लेकिन आरोपी बहू ने पुलिस की मौजूदगी में भी अपनी सास के साथ धक्का मुक्की की. यहां तक कि पुलिस कर्मियों से भी गाली-गलौज की.बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने बताया कि उनकी बहू रुचि ने किसी अन्य युवक को अपने घर में रखा है. इसी के साथ उसने अपने पोते की सुपुर्दगी भी मांगी है. कहा कि उनकी बहू की नजर उसकी संपत्ति पर है. इसलिए महिला ने बहु को अपनी संपत्ति और परिवार से बेदखल करने की भी मांग की है. फिलहाल सिविल लाइन थाने की पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी विधिवत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन होगा. दूसरी ओर, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.