गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ज्वेलर्स को एक सोने के सिक्के की कीमत 12 लाख रुपये चुकानी पड़ी. दरअसल, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ज्वेलर्स संतोष कुमार वर्मा को कहीं से जानकारी मिली कि खजनी थाना क्षेत्र में उनवल के रहने वाले एक युवक के पास 109 सोने के सिक्के हैं. उन्हें वो कम कीमत पर बेच रहा है.
इसके बाद ज्वेलर्स ने उससे संपर्क किया और सोने का एक सिक्का लिया. उसने कहा कि सिक्के की जांच करा लीजिए. हमारे पास ऐसे 109 सिक्के हैं. इनकी कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा है, क्योंकि इनको मार्केट में नहीं बेचा जा सकता. इसीलिए हम इन्हें कम कीमत पर देने को तैयार हैं. इनके बदले आपको सिर्फ 12 लाख रुपये देने होंगे. इस पर ज्वेलर्स राजी हो गया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, ज्वेलर्स ने सिक्के की जांच कराई, तो पहला सिक्का सही मिला. इसके बाद उसने 108 सिक्के और लिए. जब इन सिक्कों को लेकर वो घर पहुंचा और जांच की तो पता चला कि वो नकली हैं. खुद को ठगा महसूस करने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की. इसी क्रम में एक व्यक्ति की पहचान हुई. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो ठगी में शामिल तीन मुख्य आरोपी ठगी का एक और प्लान बना रहे थे. इसमें नकली नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे कुछ असली नोट लगाकर उन्हें भी कम कीमत में देकर लोगों को फंसाना था. हालांकि, ये साजिश कामयाब नहीं हुई और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में एसएससी ने कही ये बात
एसएससी गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 लाख 85 हजार रुपये और सोने के दो सिक्के बरामद किए गए हैं. उनके पास से नकली नोटों के दो बंडल भी बरामद हुए हैं. इन्हें वो ठगी के लिए इस्तेमाल करने वाले थे.