चमत्कार से कम नहीं है ये घटना! हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, सब हुआ तहस-नहस, लेकिन प्रतिमा को एक खरोंच तक नहीं आई…

राज्यों से खबर

धुले: सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना…. हनुमान चालीसा का यह दोहा गुरुवार को हनुमान भक्तों के साथ चरितार्थ हुआ। दरअसल, महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर तहसील से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां भोयटी गांव में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में एक तक खरोंच तक नहीं आई। वहीं, मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है।

गांव के बीचों बीच मौजूद है हनुमान मंदिर
गुरुवार शाम करीब 5 बजे तेज आवाज के साथ भोयटी गांव के बीचों बीच मौजूद मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी तेज थी कि पूरा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में खरोंच तक नही आई है।

चमत्कार से कम नहीं है ये घटना
तेज धमाके के साथ मंदिर का मलबा परिसर में बिखर गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज के साथ मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी और मंदिर बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया। मंदिर का मलबा परिसर में फैल गया। प्रतिमा बिजली से क्षतिग्रस्त नहीं होने पर लोग उसे हनुमान जी का चमत्कार मान रहे हैं। बिजली गिरने से प्रतिमा पर कोई आंच नहीं आना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *