देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 8 सितंबर शाम से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में जी-20 के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वो कई केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के बडे़ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते है.आज उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा और अंतिम दिन है. मॉनसून सत्र में शामिल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली के लिए निकलेंगे, जहां वो जी-20 के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 के कार्यक्रमों के लिए केंद्र सरकार का आभार भी प्रकट किया था.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami will be on a visit to Delhi from 8 to 11 September. CM will reach Delhi tomorrow evening. During his stay in Delhi, the Chief Minister will also participate in the programs of G-20.
(File photo) pic.twitter.com/xZT8hWkAJ6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2023
दरअसल, उत्तराखंड में भी जी-20 के तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पहला कार्यक्रम 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ था. इसके बाद दूसरा कार्यक्रम 25 से 27 मई के बीच नरेंद्र नगर और ऋषिकेश में किया गया था. उत्तराखंड में जी 20 की ये बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह पर हुई थी. इसके बाद उत्तराखंड में जी 20 की तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच हुई थी.
गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट..
G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "The President of Bharat" लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है।
भारत माता की जय ! pic.twitter.com/IdAgHGRt36
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 5, 2023
बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज 8 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे.
दिल्ली के प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में 9 से 10 सितंबर तक जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. वहीं, मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू समेत कई देश के मेहमान जी 20 के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.