‘I.N.D.I.A अलायंस से चिढ़ गई सरकार, इसलिए देश का नाम बदलने का फैसला किया,’ पेरिस में बोले राहुल गांधी

दुनिया की ख़बर

नई दिल्ली: इंडिया बनाम भारत नाम को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पेरिस में राहुल गांधी ने कहा, हमारा संविधान दोनों नामों का उपयोग करता है. दोनों शब्द बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन हो सकता है कि हमारे गठबंधन के नाम से सरकार से चिढ़ गई हो. क्योंकि हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A है. इसलिए हो सकता है कि उन्होंने देश का नाम ही बदलने का फैसला कर लिया हो.

राहुल ने भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले के सवाल पर भी बात की. उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस भारत की निचली जाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों की अभिव्यक्ति और भागीदारी को रोकने की कोशिश कर रही है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता हूं, जहां लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाए.

‘हमारे कई देशों के साथ संबंध होने चाहिए’

जी20 शिखर सम्मेलन और चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा, जब आप भारत (आकार के अनुसार) जैसे देश के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो हमारे कई देशों के साथ संबंध होने चाहिए. हम अपने पक्ष में हैं और एक राष्ट्र के रूप में हम अपने हित में कार्य करते हैं. हम अपने हित के संबंध में वही करते हैं जो हमें सूट करता है. हमारे लिए एक पक्ष चुनना मुश्किल हो जाता है लेकिन हमारा दृढ़ विचार है कि आवाज और लोकतंत्र महत्वपूर्ण हैं.

‘चीन का प्रोडक्शन अच्छा, लेकिन प्रक्रिया गलत’

उन्होंने आगे कहा, हम सभी को एक समस्या के बारे में चिंतित होना पड़ता है. उस समस्या के लिए समाधान की आवश्यकता होती है. यह भारत, यूरोप और अमेरिका के लिए एक समस्या है. यह हम सभी के लिए एक समस्या है. समस्या यह है कि आज हम एक ऐसी धरती पर रहे हैं, जहां बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग और वैल्यू एडिशन चीन में किया जा रहा है. चीन ने सफलतापूर्वक अमेरिका के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है और इसे हासिल किया है. वे चीजों का उत्पादन करने में अच्छे हैं. लेकिन वे इसे गैर-लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्पादित करते हैं. हमें उत्पादन करना है और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी है लेकिन लोकतांत्रिक और राजनीतिक स्वतंत्रता देनी है.

‘बीजेपी का हिंदू धर्म से लेना-देना नहीं है’

बीजेपी की हिंदुत्व विचारधारा पर राहुल ने कहा, मैंने गीता पढ़ी है. उपनिषद पढ़ी है और मैंने अन्य हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं और मैं कह सकता हूं कि बीजेपी जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है. वहां बिल्कुल कुछ भी नहीं है. मैंने कभी किसी हिंदू किताब में नहीं पढ़ा, मैंने कभी किसी विद्वान हिंदू से यह नहीं सुना कि आपको उन्हें आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए जो आपसे कमजोर हैं. ये बीजेपी के लोग हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं. उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करते हैं. वे कुछ लोगों पर प्रभुत्व चाहते हैं. इसमें कुछ भी हिंदू नहीं है.

‘भारत में 200 मिलियन लोग असहज महसूस करते’

भारत में असहज महसूस कर रहे लोगों पर राहुल ने कहा, अगर आज भारत में 200 मिलियन लोग सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. आज सिख भी भारत में असहज महसूस करते हैं. मुझे लगता है कि ये हमारे लिए शर्म की बात है. इसे ठीक करने की जरूरत है. ऐसे अल्पसंख्यक भी हैं जो ऐसा महसूस करते हैं. ऐसी महिलाएं भी हैं जो ऐसा महसूस करती हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *