दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में फिर होगी बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

खबर उत्तराखंड राज्यों से खबर

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। बीते दिनों कई राज्यों में खूब बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार यानी 15 सितंबर को पूर्वी भारत के कई राज्यों में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा और पश्चिमी भारत में भी आज से बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में चार दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के सभी जिलों के लिए 18 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने पांचों जिलों के जिलाधिकारी को चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट मोड पर रखा है.

यूपी और राजस्थान का मौसम

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों खूब बारिश देखने को मिली। यूपी में इस सप्ताह भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले हुई मूसलाधार बारिश में राज्य के कई जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इस बीच अब यूपी में एक बार फिर बारिश के आसार दिख रहे हैं। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर, कोटा समेत कुछ स्थानों पर आज बारिश की संभावना है।

बिहार और झारखंड का मौसम

बिहार और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 15 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आंधी की और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं 15 सितंबर को झारखंड को कुछ इलाकों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *