राजधानी के नए कप्तान ने संभाली कमान, कहा – सप्ताह में एक दिन शनिवार को किया जाएगा पुलिस की चौपाल का आयोजन

खबर उत्तराखंड

देहरादून: आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने आज 15 सितंबर को देहरादून एसएसपी के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण के बाद अपने ही कार्यालय में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही प्रेस वार्ता कर मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं भी बताई. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाना, स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम समेत ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाये जायेंगे. नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन शनिवार को पुलिस की चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नशे के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को नंबर आम जनता के मध्य प्रसारित किया जायेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के सम्बन्ध में सूचना दे सके. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

इसके अलावा थानों और चौकियों में आने वाली फरियादियों समस्या ढ़ग से सुनी जाए और तत्काल उसे मदद मिल सके इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. स्ट्रीट क्राइम पर पुलिस का विशेष फोक्स है. क्योंकि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चेन और स्नेचिंग जैसी आपराधिक वारदात होने के बाद आसपास के इलाके में भय का माहौल हो जाता है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश नहीं जाता है. पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी के जुड़े काफी मामले है, इन पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. संगठित गैंग बनाकर लोगों से भूमि हड़पने वाले के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति की जब्त की जाएगी. वहीं, जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर किसी भी तरह का निर्माण किया है, उसे ध्वस्थ किया जाएगा.

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार जिले के एसएसपी थे. हरिद्वार से आईपीएस अधिकारी अजय सिंह का ट्रांसफर देहरादून किया गया है. इससे पहले अजय सिंह ने एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड की जिम्मेदारी भी संभाली है. एसएसपी एसटीएफ रहते हुए आईपीएस अजय सिंह ने नकल माफिया गैंग का पर्दाफाश किया था और इस गिरोह से जुड़े कई 54 आरोपियों को जेल की हवा खिलाई थी. अजय सिंह ने 2015 में बतौर प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस ने बतौर डीएसपी अपनी सेवा की शुरुआत की थी. 2018 में

उन्होंने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस में बतौर डीएसपी (DSP) सेवा शुरू की थी. 2018 में अजय सिंह को प्रमोशन आईपीएस में हुआ था और उन्हें 2014 बैच मिला था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *