हैदराबाद; कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के समापन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी वर्कर्स से कहा कि हम सब दो दिन से लगातार चिंतन- मंथन कर रहे हैं. बहुत अच्छे सुझाव मिले हैं. साथ ही खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के इंचार्ज, अध्यक्ष और विधायक दल के नेता का हैदराबाद में बैठक का निमंत्रण देने के लिए दिल से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि बहुत सी बातें और सुझाव हमारे सामने वर्किंग कमिटी के सदस्यों ने रखे हैं. पार्टी उन सुझावों पर गौर करेगी. लेकिन जो काम सदस्यों को करना है उस पर प्राथमिकता हो.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले PCC/ DCC/ Block कमेटी को पूरा करिए. अगर कोई दिक्कत आती है तो संगठन महासचिव को मिलिए, मुझे मिलिए, हम मिलकर उसे सुलझाएंगे. पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और हमें यही तत्परता लोकसभा चुनाव तक बनाए रखनी है.
विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में मेरे वक्तव्य के कुछ अंश —
• आज ऐतिहासिक दिन है। 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आज़ाद हुआ। कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी। नेहरूजी और सरदार पटेल साहेब ने हैदराबाद को मुक्त कराया।
• हैदराबाद की इस बैठक के संदेश का देश इंतजार कर रहा है। आज का… pic.twitter.com/GTDtHYpZ4b
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 17, 2023
युवाओं तक पहुंच पर कांग्रेस का जोर
खड़गे ने इस बैठक के समापन के दौरान कहा कि हमें 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं तक पहुंचना होगा. हमें उन्हें अपनी विचारधारा के बारे में, अपने इतिहास के बारे में और अपने काम के बारे में बताना होगा. हमें युवा वक्ताओं की फौज तैयार करनी चाहिए जो हमारी पार्टी की विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाएं.
कांग्रेस नेताओं को दिया जीत का मंत्र
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने इलाके की वोटर लिस्ट की छानबीन करना बहुत जरूरी है. इसके बारे में संगठन महासचिव को रिव्यू मीटिंग बुलानी चाहिए. हम आने वाले दिनों में आपको बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विस्तृत कार्यक्रम देंगे. इन कार्यक्रमों के बारे में आप लोगों को बताएंगे और कांग्रेस को सभी नेताओं को इसमें शामिल करेंगे.
‘नेहरू जी ने कहा था…‘
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था- आराम हराम है. मैं भी यही कहूँगा कि आराम हराम है. आप सब काम करेंगे तो आगे का रास्ता आसान हो जाएगा, नहीं तो Democracy खत्म हो जाएगी, संविधान खत्म हो जाएगा. खासतौर पर वंचित समुदायों के लोगों को कहूंगा कि संविधान नहीं रहेगा तो हम फिर वापस वहीं पहुंच जाएंगे, जहां से हमारा संघर्ष शुरू हुआ था. अंत में कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आप सब ने मिलकर विचार विमर्श किया. निर्णय लिए हैं, शपथ ली हैं. इस एकता के लिए आप सब का धन्यवाद करता हूं.