पन्ना : बुंदेलखंड के पन्ना जिले के शाहनगर में एक युवक का चर्मरोग उसकी प्रेमकथा के अंत का कारण बन गया। प्रेमिका ने बीमारी के चलते दूरी बनाई तो प्रेमी ने बहाने से मिलने बुलाया और जब युवती ने शादी से इंकार किया तो उसका खौफनाक तरीके से अंत कर दिया…
पन्ना जिले के शाहनगर में एक अजीब तरह की प्रेमकथा के अंत व प्रेमिका को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शिक्षिका को एक युवक से प्यार हो गया था। प्रेमी को चर्मरोग हो गया तो उसने दूरी बना ली और शादी सेइंकारकर दिया। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका शिक्षिका को आखिरी बार मिलने बुलाया, उसे शहर से दूर घुमाने ले गया और भाग कर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने मना किया तो युवक ने जंगल में ले जाकर पहले उसे चाकुओं से गोदा फिर सिर पर पत्थर पटक दिया।
पुलिस ने शिक्षिका के अंधे कत्ल और सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। पन्ना पुलिस एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मंडला निवासी प्रदीप झारिया ने शाहनगर थाने में अपनी शिक्षिका बेटी खुशबू झारिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह स्कूल गईथी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस को रितुआ के जंगल में उसका छत-विछत हालत में शव मिला था। मुखबिरों से सूचना के बाद मृतिका के गांव के युवक आनंद गौतम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले को खुलासा हो गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद गौतम ने बताया कि खुशबू की नौकरी लगने के बाद उससे दूरी बना ली थी। उसे चर्मरोग हो गया है, इस कारण वह दूर रहने लगी थी और शादी से इंकार करदिया था। उसे भागकर शादी करने को राजी करने के लिए आखिरी बार मिलने बुलाया था। काफी समझाने के बाद वह नहीं मानी तो उसे रितुआ के जंगल में ले जाकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को आनंद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।