पुणे: देशभर में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी उत्सव के बीच पुणे में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मंगलवार शाम को गणेश पंडाल में अचानक आग लग गई. हादसा उस समय हुआ जब बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा-अर्चना कर रहे थे. आग लगते ही उन्हें सही सलामत मौके से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.
भाजपाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज पुणे दौऱ्यावर होते. भाजपचे शहराध्यक्ष धीरज घाटे यांच्या साने गुरुजी तरुण मित्र मंडळात नड्डा आरतीसाठी आले. त्यावेळी त्यांच्या स्वागतासाठी फोडण्यात आलेल्या फटाक्यांमुळे मंडळाने उभारलेल्या महाकाल मंदिराच्या कळसाला आग लागली. त्यामुळं नड्डा… pic.twitter.com/qO5qgPmc3v
— Ashwini Satav-Doke (@SatavDoke) September 26, 2023
दरअसल, मामला शहर के मध्य में लोकमान्य नगर इलाके का है. यहां गणेश चतुर्थी के लिए साने गुरुजी तरूण गणेश मंडल द्वारा महाकाल मंदिर की प्रतिकृति का एक अस्थाई पंडाल बनाया गया है. इसी पंडाल के शीर्ष कलश में आग लग गई. ऐहतियात के तौर पर नड्डा को आरती बीच में ही छोड़कर बाहर आना पड़ा.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल में आतिशबाजी के कारण लगी हो सकती है. आग पर काबू पा लिया गया. किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आगे की जांच की जा रही है.
19 से 28 सितंबर तक चलेगा पर्व
बता दें कि ये पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मानते हैं कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था. ये भी माना जाता है कि इस दिन गणेश जी धरती पर आकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गणेश जी की पूजा की अवधि 10 दिन तक होती है, इसे गणेश महोत्सव कहते हैं. इसमें गणेश जी धरती पर निवास करते हैं, अनंत चतुर्दशी तक गणेश महोत्सव चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर यानी आज से आरंभ हो रहा है और 28 सितंबर तक रहेगा. यह त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में मनाया जाता है.